Top 100+ Psychology Facts In Hindi | 100+ रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य

 Top 100+ Psychology Facts In Hindi | 100+ रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य

Top-100+Psychology-Facts-In-Hindi-100+रोचक-मनोवैज्ञानिक-तथ्य


Top 100+ Psychology Facts In Hindi दुनिया में ऐसे बहुत से Fact है जो हमको अभीतक पता नही है. कोई सवाल हो या कोई जवाब जिसमे हमें कुछ अजीब सा लगता हो और जो हमें कुछ टाइम के लिए सोचने पर मजबूर कर देते उसे ही हम Fact कहते है.

ऐसे कुछ अजीब सवाल हमारे दिमाग में आते है या अकसर हम देखते है की कुछ लोग अकेले में बात करते है,कुछ अजीब बड़बड़ाते है,ऐसा क्यों होता है? ऐसे बहोत सारे साइकोलॉजी Fact से हम अनजान है, आज इसी टॉपिक पर हम बात करेंगे जानेगे ऐसे Top 100+ Psychology Facts के बारे में जिससे आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे. जिसको आप पढ़कर बोलेंगे की, “ऐसा भी होता है“ तो दोस्तों जानते है दोस्तों Top 100+ Psychology Facts In Hindi में.

  Top 100+ Psychology Facts In Hindi 

v  रात में सोते समय अगर हम किसी चीज से परेशान होते है तो हमारी आँखे अपने आप खुलती और बंद होती रहेती है !

v  अकसर ऐसा होता है जिस पर हम सबसे ज्यादा आँख बंद करके भरोसा करते है ,वही उम्मीद से ज्यादा हमें दुःख देता है !

v  लोग हमें पसंद करते है इसके भी पीछे उनका स्वार्थ होता है,जरुर आपकी वजह से उन्हें फायदा मिल रहा होगा या मिलने की उम्मीद होगी !

v  कभी कभी किसी के लिए भावनाए इंसान को कमजोर बनाती है लेकिन इंसान को खुबीया भी उन्ही भावनायो से ही मिलती है !

v  अकेले रहेने वाला व्यक्ति सबसे ज्यादा Creative होता है !

v  जो लोग अपने काम में व्यस्त रहेते है वे सबसे ज्यादा खुश रहते है,क्युकी उनके पास नकारात्मक चीजे सोचने के लिए ज्यादा वक्त नही रहता है .

v  ऐसे कुछ लोग होते है जो सच सुनने से डरते है क्योकि वह नही चाहते की उनका ब्रह्म टूटे !

v  अगर आप किसी से आँख मिलाकर बात नही कर पा रहे है तो आप उनकी आँखों के ठीक बिच में देख कर बात करिए आप अछे से और confidence से बात कर पाएंगे.

v  psychology ये कहेता है की आप जितना ज्यादा psychology जानते है उतना ही आपका success होने के chance ८०% increse हो जाता है , जिससे आप अपने मनपसंद कामो को जल्दी पूरा कर शकते है!

v  जो लोग भीड़ में अपना हाथ जेब में डाल लेते है वह बहुत अधिक शर्मीले होते है.

v  अगर आपका दिल टुटा है और आप का मन बहुत रोने को  करता है तो उसे रोकिये मत रोने दिजीये,रोने के थोड़ी देर बाद ही  आप के अंदर सकारात्मक थिंकिंग विचार पैदा हो जायेंगे !

v  जब हम किसी के प्यार में होते है तो हमारे काम की काबिलियत कम होने लगती है!

v  जब हम सबसे ज्यादा टेंशन लेते है तो हमारा खून गाढ़ा होने लगता है ऐसी स्थीती में इंसान को दिल का दौरा भी पड सकता है .!

v  प्यार का मतलब सिर्फ रोमांस नही होता है बल्कि एक दुसरे की अपने आप से ज्यादा केयर करना भी होता है !

v  इंसान सोते वक्त छींक या खांस नही सकता है ,अगर आप सोते व्यक्ति को खांसते हुए  पाते है तो असल में उस वक्त अवचेतन मन से जाग चूका होता है!

v  किसी दुसरे इंसान को अपनी झूठी बात पर विश्वाश दिलाने के लिए आपको अपनी बात हल्का शर्मा कर व धीमे बताना चाहिये इससे लोग आप पर जल्दी भरोसा कर लेंगे!

v  अगर आप अपने खोई हुई चीज या पुराणी बातो को याद करने के लिए आपको अपनी आँखे बंद कर विचरण करना चाहिए इससे जल्दी आपको  स्मरण हो जायेगा!

v  सबसे पहले स्वयं से प्रेम करे ,अपने लिए जिए ना की दुसरो के लिए ,आपको कोई इतना खुश कभी नहीं कर सकता जितना की आप स्वयं को कर सकते है .

v  जितना हो सके दुसरो की  गलतियों को माफ़ करते रहे ,यदि कोई जानबुझकर आप को निचा  दिखाना चाहता है तो उससे किनारा कर ले ,ऐसे व्यक्ति से उलझना बेवकूफी है !

v  दुसरो की जिन्दगी में इंटरेस्ट दिखाना बंद कर दे ,यह आदत आपको उलझन में डाल सकती है ,इसलिए अपने काम से काम रखे .

 

v  हम्रेशा जिंदगी में कुछ न कुछ सीखते रहे अगर सीखना छोड़ देंगे तो जिंदगी में हमेशा असफलता का सामना करना पड़ेगा !

v  छोटी- छोटी चीजो में खुशिया ढूंढे ,बडो की इज्जत करे ,दिमाग की सोच और दिल की आवाज को मैच करना  सीखे !

v  हम प्यार को जितना छुपाने की कोशिस करते है उतना ही वह उजागर होता है !

v  जीतना अधिक आप किसी से बात करते है उतनी ही अधिक संभावना ही आप उससे प्यार में पड़ जायेंगे !

v  जिस व्यक्ति से आप अधिक प्यार करते है तो उससे नाराज होना असंभव है !

v  अगर कोई लड़की आपसे बात करते समय अपने बालो को सहलाती है तो इसका मतलब है की वह आपको पसंद करती है .

v  जब आप किसी के साथ चलते है तो आप सामान्य गति से चलते है वही जब प्रेमी और प्रेमिका के साथ चलते है तो धीरे धीरे चलते है !

v  जब आप किसी के काफी करीब हो जाते है  तो उसके द्वारा भेजे गए Massage  भी आपको उसकी आवाज  में सुनाई देगी  !

v  कोई इंसान आपसे बहुत गुस्सा है तो आपको उसे अपने उपर गुस्सा हो जाने  दीजिये और आप उसकी गुस्से वाली बात को मत काटे ,थोड़ी देर बाद वह खुद शांत हो जायेगा अगर वास्तव में आपकी गलती है तो sorry भी बोल दे .

v  अगर आप किसी से नफ़रत या प्रेम करते है उसे जाहिर भी कर दे ,वरना आपको बैचैनी बनी रहेगी ,जिससे आपके दिमाग पर बुरा असर या बार बार वही बाते दौरा सकती है !

v  अगर आप किसी के साथ text massage,या अन्य किसी chat पर बहस न करे .इसके दिमाग  ज्यादा विचारिक हो जाता है ,आमने सामने बात करके बात को निपटा ले !

v  अगर आप किसी को पुरें दिल से पसंद करते है ,तो उसके सामने झूट बोलना लगभग असंभव है !

v  अकसर टूटे हुए  इंसान रातो को ज्यादा जागते है इन्हें अकेलापन पसंद आता है, रात अकेलेपन की प्रतिक होती है !

v  अगर कोई आपका अपमान कर रहा है आपको भला बुरा कह रहा है तो आप उसको बिलकुल भी कोई जवाब नही दे ,इसका मतलब ये नही की आप कमजोर है इसका मतलब ये ही की आप मानसिक रूप से बेहद ही मजबूत है और आपको कोई भी अपने शब्दों से उकसा नही सकता है !

v  जिसके आँखे  बड़े होते है हम अकसर उनकी तरफ आकर्षित हो जाते है !

v  किसी के साथ सिरियस रिलेशनशिप में आने के पहिले आप २/३ महीनो का समय जरुर ले ,इससे आप एक दुसरो को पहचानें के सहायता हो जाएगी .

v  अगर किसी इंसान को कोई काम करने के लिए  मना किया जाये तो वह इंसान सबसे पहले उसी काम को करने के बारे में जरुर सोचता है.

v  मौत आने के  कुछ दिनों पहले से ही इंसान को सपने में अजीब घटनाये दिखाई देती है जैसे को उसका परिवार टूट गया हो,या उसके किसी खास का एक्सीडेंट हो गया हो.

v  अगर आप अचानक उदास हो जाये बिना वजह,तो जरुर कुछ आपके साथ गलत होने लगता है,गलत होने के कुछ वक्त पहले दिमाग आपको संकेत देने लगता है.

v  यदि कोई मुर्खतापूर्ण छोटी बातो पर क्रोधित होता है तो इसका मतलब है की उसे प्यार की बहुत ज्यादा जरुरत है !

v  आपका पसंदीदा गीत इसलिए आपको  पसंद होता है क्योकि आप उससे कही न कही अपने जीवन की किसी भावनात्मक घटना के साथ जुडा हुआ पाते है.

v  जब कोई आपको नापसंद करने लगता है तो वो ऐसे बहुत से काम करने लगता है जिससे आप और ज्यादा परेशान हो जाओ !

v  अगर आपको लग रहा है की कोई आपको देख रहा है ,तो उबासी (आल्स्श )ले और चारो तरफ देखे .यदि कोइ वास्तव में देख रहा होंगा तो वे भी लेंगे क्योकि उबाशी बहुत ही सेंसेटिव काम है

v  सबसे ख़राब Feel तब होता है जब आप चाहते है सामने वाला इंसान आपसे अछे से बात करे लेकिन वो आपसे और भी ज्यादा Rude Behave करता है

v  यदि आप हर हाल में अपने Goal को पाना चाहते है तो आप उसके लिए कितनी भी Practice करलो पर खुद से Satisfied नही हो पायोगे!

v  जल्दी से बात मान लेने वाले लोग दिल के बहुत सच्चे होते है !

v  हर रोज एक नए प्लान पर बात करने वाला इंसान कभी कोई काम नहीं कर पाता क्योकी उसका mind एक काम पर एकाग्र नही होता है !

v  कुदरत अछे लोगो को अधिक दुःख इसलिए देता है ताकि वो दुखो का सामना करते करते इतना मजबूत हो जाये और दुबारा उस तरह के दुखो का सामना आसानी से कर सके !

v  लडकिया अपने पसंदीदा व्यक्ति के खिलाफ एक शब्ध भी सुनना पसंद नही करती है!

v  अगर कोई इंसान बात करते समय ऊपर की तरफ देखते हुए दाई तरफ देखता है तो समझो वह अपने दिमाग से कुछ imagination कर रहा है और आपसे झूट बोल रहा है .

v  जिन लोगो को अपनी मात्रु  भाषा के अलावा कोई अन्य भाषा भी आती है वे लोग ज्यादा बेहतर तरीके से निर्णय लेने में सक्षम रहते है !

v  सामान्यतौर पर हमारे मस्तिक में ६००० विचार प्रतिदिन चलते है और इन सभी विचारो में से ८० प्रतिशत विचार  नकारात्मक ही होते है फिर चाहे हम अपने कैरिअर के बारे में नकारात्मक सोच रहे हो या फिर अपने परिवार के! !बारे में

v  Psychology कहता है जब आप किसी के प्यार में पड़ते है तब आपकी persolity  अपने आप अच्छी होने लगती है!

v  psychology के अनुसार  हमारे दिमाग के लिए सुख को भुलना ज्यादा आसान होता है और दुःख को भूलना ज्यादा मुश्किल होता है !

v  जो लोग बहुत अधिक कसम खाते है ,उनकी दोस्ती सच्ची और इमानदार होती है .

v  यदि आप प्रतेक दिन ५/१० गाने सुनते है तो आपकी

v  याददास्त में सुधार के साथ इमून सिस्टम मजबूत होता है और डिप्रेशन का खतरा ८० % तक कम हो सकता है

v  पढ़ Psychology के अनुसार  जीवन में समजदार होने के बाद हम किसी से कितनी भी बार प्यार क्यों ना कर ले  लेकिंग पहले प्यार के जितना मजबूत रिश्ता किसी से नही होता!

v  जो लोग ज्यादा हसंते है ,वे शारीरिक और भावनात्मक दर्द बेहतर तरीके से बर्दास्त करने में सक्षम होते है

v  इंसान के लिए सबसे मुश्किल कामो में से एक है ,खुद को यह समझाना की अब आपको किसी की परवाह नही है

v  ह्युमन साइकोलॉजी के अनुसार रोने वाली लडकियों से ज्यादा ,जो लडकिया रोती नहीं है और भावुक (emotional )होकर नफरत करती है ,उन्हें ज्यादा प्यार और देखभाल की जरुरत होती है

v  एक स्टडी के अनुसार की अगर आप किसी से प्यार करते है और वह गलतिया करता है तो हो सकता है आप उस पर गुस्सा करे लेकिंग उसके लिए आपके अंदर जो फीलिंग है वह लाख गलतिया करने के बाद भी कभी नहीं बदलती है

v  शांत लोगो से सावधान रहे वे बहुत सोच समझकर कदम उठाते है ,आप जितने होशियार होंगे ,आप उतना ही कम बोलेंगे!

v  साइकोलॉजी के अनुसार यदि आप ट्रेवल करते समय विंडो सिट पर बैठना पसंद करते है ,तो इसका मतलब है की आप अकेले रहना ज्यादा पसंद करते है

v  प्यार में धोका खाए इंसान को दुबारा किसी से पहले जैसा प्यार नही हो पाता!

v  जब आप बिना किसी वजह के अचानक से निराश हो जाते हो तो उस समय आप किसी को मिस कर रहे होते हो लेकिन आपको खुद इसका अंदाजा नही होता .

v  जब इंसान को किसी से धोका मिलता है तब वो इंसान वो सब कुछ सिख जाता है जो उसने अपने पुरी life में नही सिखा हो !

 

v  अकसर लोगो को अपनों के बजाय दुसरो की बातो पर बहुत जल्दी भरोसा हो जाता है !

v  चोकलेट खाने और ऑनलाइन Shopping करने की लत किसी नशे से कम नही होती !

v  कोई भी इंसान उस वक्त ज्यादा तेज पलके झपकाता है ,जब हो स्ट्रेस में हो या फिर झूट बोल रहा हो !

v  जब आपके पास ज्यादा समय होता है तभी आपके दिमाग को समय की कमी महसूस होने लगती है !

v  एक स्टडी के अनुसार जिनको पीता की दौलत मिलती है,उससे ज्यादा वो लोग खुश रहते है जो खुद की कमाई से अमीर बनते है !

v  यदि आप किसी के बारे में जागते हुए भी सपने देखते हो तो इसका मतलब है की आप उसे बहुत ज्यादा मिस कर रहे हो .

v  जो लोग अधिक रात तक जागते है वो लोग Risk-Takers होते है !

v  लोग अकसर उस बात को बहुत जल्दी भूल जाते हैजिस बात को उनको याद रखना होता है !

v  True Relationship वहा होती है,जहा आपका Partner आपको किसी और के साथ देखकर जलता है !

v  अगर आपके सामने वाला इंसान लगातार बात करे जा रहा है और आपको बोलने का मौका नही मिल रहा है तो,धीरे से पेन या चाबी गिरा दीजिये और उसे निचे से उठाते हुए अपनी बात सुरु कर दीजिये !

v  एक शोध के अनुसार किसी से हद से ज्यादा उम्मीद समय आने पर आपको तोड़ कर रख देती है !

v  लोग आम तौर पर दो कारणों से बदलते है या उन्होंने सिख लीया है की वे असल में चाहते क्या है या जो उन्हें करना है वो ना कर पाने की वजह से वो काफी Hurt हुए है !

v  लड़के पुरे दिन भले ही फ़्लर्ट करते है लेकिन सोने से पहले वो उस लडकी के बारे में सोचते है जिससे वो True love करते है .

v  इंसान सब कुछ भूल सकता है लेकिन उसके साथ जिस इंसान ने गलत किया होता है,उसे वह इंसान मरते दम तक नही भूल पाता !

v  अगर आपका कभी दिल टुटा है तो इससे जान भी जा सकती है,क्योकि बहुत सारे स्ट्रेस हार्मोन इकट्टा होकर आपके दिल का धडकना रोक सकते है !

v  जो लोग अधिक हसंते है उनकी दर्द को सहने की ताकत अधिक होती है !

v  आप को पता है आप के बुरा सोचने मात्र से आपके साथ बुरा होना शुरु हो जाता है !

v   Smile तनाव को कम करती है, स्माइल करने से हमारा शरीर endorphin नामक केमिकल release करता है जो तनाव को घटाता है !

v  जब दो इंसान बहुत समय से साथ रहने लगते हैइस दौरान उन इंसानों की दिमागी Relationship मजबूत हो जाती हैऔर कभी कभी वो एक ही समय में समान शब्द का उच्चारण कर देते है !

v  कुछ लोग आपको रिजेक्ट करते है क्योकि,वे आपकी भावनाओ के साथ खेलना नहीं चाहते हैउन्हें गलत तरीके से न लेइसे ईमानदारी कहा जाता है,अहंकार नहीं !

v  यदी आप किसी ऐसे व्यक्ति से हाथ मिलाते है जिससे आप प्यार करते है,तो यह शारीरिक दर्द के साथसाथ तनाव और भय को कम करने में मदद कर सकता है !

v  अगर आप किसी को पसंद करते है तो उसके साथ काम करते हुए चीजो को जल्दी सीखते है !

v  चलते वक्त जिनकी चलने की स्पीड बहुत तेज होती है ऐसे लोग दिखावे पर बहुत कम भरोसा करते है !

v  अपने दुःख से लोगो को दुःख नही होगा बल्कि ज्यादातर लोगो को तो खुशी होगी इसलिए अपने जीवन में कितना भी बुरा समय क्यों ना आये किसी के सामने अपने दुखो का रोना मत रोइए !

v  कभी भी बच्चो की बैइजती सबके सामने नही करनी चाहिए इससे वह सुधरने की जगह और बिघड जाते है !

v  लड़के किसी से भी अपने दिल की बाते बहुत जल्दी शेयर नहीं करते लेकिन जिससे भी ये अपनी बाते शेयर करते है,वह इंसान इनके लिए हद्द से ज्यादा Importance रहेता है !

v  लड़के अपने लिए ऐसी लड़की से शादी करना चाहते है जो उनको उतना ही प्यार करे जितना प्यार उनसे उनकी माँ करती है !

v  प्यार का मतलब सिर्फ रोमांस नही होता, बल्कि एक-दुसरे की अपने आप से ज्यादा केयर करना भी होता है !

v  आपने बहुत सारे सपने देखे होंगे लेकिन कभी किसी सपने में खुद को पढ़ते हुए नही देखा होगा. यह Possible ही नही है ! आप कभी Try करना. 

v  अगर कोई व्यक्ति १ घंटे से ज्यादा समय तक बोलता है तो वह अपने होश खो देता है और अनजाने में कुछ ऐसी बाते बोल देता है जो उसे नही बोलनी चाहिए !

v  बच्चो को कभी मारना नही चाहिए इससे उनके मन में गुस्सा भर जाता है जितना हो  सके प्यार से समझाये !

v  एक स्टडी के अनुसार ९०% लोग जो बाते सामने से नही कर पाते वो Text के जरिये आसानी से कह देते है !

v  बुद्धिमान व्यक्ति का मन चालाकी से नही जीता जा सकता वो सिर्फ सच्चाई और ईमानदारी से जीता जा सकता है !

v  कभी गौर करना ,कम बोलने वाले लोग,अपने पसंदीदा लोगो के सामने ज्यादा बोलते है !

v  लडकियों के मुकाबले लड़के ज्यादा सुसाइड करते है !

v  यदि कोई व्यक्ति अपने हाथो को हिलाकर बात कर रहा है तो इसका अर्थ यह है की वह काफी बुद्धिमान व्यक्ति है और सच बोलने वालो में से एक है !

v  दिन में कम से कम एक बार अपने उन कामो की लिस्ट जरुर बनाये जिन कामो को करके आप अच्छा महसूस कर सकते है !

v  खुश रहना एक आदत की तरह है अगर आप अपने आप को हमेशा खुश रखना चाहते है, तो अपने आप को जबरदस्ती खुश रखे और यह आप कर पाएंगे जब आप अपने विचारो पर नजर रखेंगे !

v  आपको आपके जीवन साथी की इतनी हैबिट हो जाती है की उसके मोबाइल की Ringtone ,या अधि जैसी आवाज अकेले में सुनाई देती है या कॉल आया MSG आया ऐसा भ्रम होता है! तो ये सब प्रयाप्त नींद न लेना इनके लक्षन हो सकते है .

     अगर ऐसे कुछ लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत डॉ. से मिले.

Conclusion 

      तो दोस्तों कैसी लगी हमारी Top 100+ Psychology Facts in hindi ये पोस्ट, ऐसे ही Article हम आपके लिए लेकर आते है. आपका सहयोग हमेशा हमारे साथ ऐसा ही बनाये रखिये, ऐसेही महत्पूर्ण जानकारी हम आपके लिए लेकर आते रहेंगे, हमारे Blog पर आपको बहुत सारे  Interesting Post मिलेंगे. आज का blog आपको पसंद आया हो तो like और Share जरुर करिए. धन्यवाद् !!! 

हमारे और Article पढ़े :

Post a Comment

0 Comments