Top 200+ Motivational Shayari In Hindi | टॉप 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

 Top 200+ Motivational Shayari In Hindi | टॉप 200+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Top-200+Motivational-Shayari-In-Hindi- टॉप-200+मोटिवेशनल-शायरी-हिंदी-में
www.uneefree.com



Top 200+ Motivational Shay
ari In Hindi हमारे Life में सुख-दुःख, तकलीफ, मुसीबत और ऐसे बहोत सारे उतार चढ़ाव आते जाते रहेते है, जब तक ये सभी चढ़ उतार हमारे life से गुजरेंगे नही तब तक इनका best inspriment  हमें आएगा नही.

            इसलिए Motivatonal Shayari In Hindi आपको हर परिस्थिति  का सामना डर कर या हार कर भागने की बजाय अपना हौसला बनाये रखती है, हर Student या किसी भी Age Person को खुद को एक Motivated Line पर ले जाना चाहता है, आज हम आपके लिए टॉप 200+ मोटिवेशन शायरी हिंदी में लेकर आये है.  

Top 200+ Motivational Shayari In Hindi

Motivational Shayari Quotes (मुख्य बाते)

  मै हमेशा किसी Article के बारे में लिखता  हु तो सबसे पहिले कुछ बाते Share करता हु, आप सभी को पता ही है की अभी कोरोना (Covid-१९) जैसी महामारी ने सभी का Self Motivate कम ही किया है या कर रही है आप सभी को खुद को एक चुनोती के लिए तैयार करना है, अपने लक्ष्य तक पहुचने के लिए खुद को Motivated रखना बहुत जरुरी है, इससे आपको अपने राह पर खड़े रहने के लिए एक प्रेरणा मिलती रहेती  है.

Table of content

Motivational shayari  in  hindi

2 Line motivational  shayari in hindi

Motivational shayari in hindi with emoji

Top to motivational shayari in hindi

Motivational shayari in hindi for student’s

Motivational shayari in hindi image

Love motivational shayari in hindi

Long motivational shayari in hindi

 

Motivational Shayari in Hindi


ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर,

कसम खाता हु, ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..

 

सीढियों की जरुरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है! मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है.

 

व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नही करना चाहिए, क्योकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका है!

 

जीवन में शांति चाहते है तो दुसरो की शिकायते करने से बेहतर है खुद को बदल ले, क्योकि पूरी दुनिका में कारपेट बिछाने से खुद के पैरो में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है!

 

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए, विश्वाश रखिये परिश्रम का फल सफलता ही है!

 

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वाश करे, किस्मत की आजमाइस तो जुए में होती थी..

 


Two line Motivational  Shayari in Hindi


किसी को....क्या बुरा समझे बुरे तो हम है, जो हर किसी को अच्छा समज बैठे....!

अभी वक्त है मुसीबतों का अभी मुझे और आजमाने दो.. पैर तले रौंद दूंगा परेशानियों को जरा मेरा वक्त तो आने दो..!

 

हर कोई...दूर जा रहा है सोच रहा हु सच बोलना ही बंद कर दू.

लोग  Important  है पर आत्मसम्मान से ज्यादा नही.

 

किसी स्त्री के लिए जितने  प्यारे रिश्ते है उससे कही ज्यादा उसके आत्मसम्मान है उसके आत्मसम्मान  को  सम्मान दे कुचले नही..!

 

अच्छे रिश्तो को वादे और शर्तो की जरुरत नही होती, बस दो खुबसूरत लोग चाहिए, एक निभा सके दूसरा उसको समझ सके



Motivational Shayari in Hindi with Emoji

 

वास्तव में वह आदमी बुद्धिमान है जो क्रोध में भी गलत बात नही बोलता .

 

वक्त की मार से तुम गुजर रहे हो, घबराओ मत तुम निखर रहे हो!

 

किस्मत और सुबह की नींद कभी समय पर नही खुलती!

 

जिस डिप्रेशन में अमीर आदमी आत्महत्या कर लेता है, इतना डिप्रेशन तो मिडल Class आदमी रोज अपने सर पर लेके घूमता है! “उसको लड़ना आता है, मरना नहीं”

 

बाद में पछतावा करने से बेहतर है एक बार और कोशिश की जाए, पूरी ताकत के साथ!

 

उसके रहते जीवन में कोई गम नही होता, दुनिया साथ दे या न दे पर माँ का प्यार कभी कम नही होता.

 

खुद गिरा खुद संभल के खड़ा हुआ हु मजबुरिया थी इसलिए थोडा जल्दी बड़ा हुआ हु!

 

हालात गरीब है चलेगा लेकिन आपकी सोच भिखारी नही होनी चाहिए!

 

Top Motivational Shayari in Hindi

 

बईमानी की जित से सच्चाई की हार अच्छी.

 

हुनर खुद को समझाने का इस कदर रखो की कोई तू कहे तो उसे आप कह सको!!

 

चेहरे किसी क्रीम पाउडर से नही बल्कि अपनी काबिलियत से चमकते है.

 

एक चाहत होती है,साहब ...! अपनों  के साथ जीने की, वरना पता तो हमें भी है की ऊपर अकेले ही जाना है.

 

एक विजेता एक सपना देखने वाला है जो कभी हार नही मानता!

 

आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते है कल नहीं!

 

Business तभी सफल होगा, जब आप सफल होने की सोच से उसकी शुरुवात करोगे !

 

Motivational Shayari in Hindi for Student’s

 

भरी जेब आपको कई गलत रास्ते पर ले जा सकती है लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती है!

 

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जित सकता है परन्तु मन से हारा हुआ इंसान कभी जित नही सकता!

 

समय के पास इतना समय नही ..

की आपको दोबारा समय दे सके ...

इसलिए समय की बर्बादी करना छोडिये!

 

उस व्यक्ति को कोई नही बद्दल सकता जिस शक्स को खुद की गलती नजर नही आती हो!

 

बेहतर व अच्छे दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!

 

गलत औजार से आप एक स्क्रू नही खोल सकते तो गलत दिशा में मेहनत करने से कामयाब कैसे हो सकते है ..!

 

जो व्यक्ति खुदको  CONTROL कर सकता  कर सकता है वो जिंदगी में कुछ भी कर सकता है!

 

कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वाश करना होता है, किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है..!

 

प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है

और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है!

 

सोच अच्छी होनी चाहिए क्योकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर, नजरिये का नही.


 

Motivational Shayari in Hindi Image

 

किसी की “सलाह“ से 

रास्ते जरुर मिलते है

पर मंजिल तो खुद की

“मेहनत “ से ही मिलती है!

 

बुरा  वक्त

सबसे बड़ा जादूगर है क्योकि यह

एक ही पल में सारे चाहने वालो के

चेहरे से नकाब हटा देता है.!

 

मेरा यकीन करिए,

उम्मीद खोना

हाथ-पाँव खोने से

कही अधिक बुरा है.

 

मोम से पत्थर बनना पड़ेगा,

तुमको कड़ी धुप में तपना पड़ेगा

सपने को हकीकत बनाने के लिए

हर आग से  गुजरना पड़ेगा!

 

युही तन्हा-तन्हा रहना सिख गया हु

कोई हाल पूछे तो अच्छा कहना सिख गया हु

पहले लडखडा जाता था एक हवा के झोके से

अब आंधी- तूफान को भी सहना सिख गया हु

 

जिंदगी तेरी, सपने तेरे,मंजिले तेरी,

हार-जित, मेहनत सब कुछ तेरी है, फिर

ये फालतू लोगो की बाते सुनकर  हार

जाना कौन सा नाटक है!

 

 

जिसको जो कहना

है कहने दो

आपका क्या जाता है,

समय समय की बात है वक्त सबका आता है..!

 

जिंदगी जीना आसान नही होता

बिना संघर्ष के कोई महान नही होता

जब तक न पड़े हथोड़े की चोट

पत्थर भी भगवान नही होता

 

वक्त आपका है

चाहो तो सोना बना लो,

चाहो तो सोने में गुजार लो.

 

किस्मत वालो को

उतना ही मिलता है

जितना मेहतन करने वाले

छोड़ जाते है.

 

Love Motivational Shayari in Hindi

  

अपनी life मैं अकेले

चलना शिखो

यहाँ लोग हर किसी की

मज़बूरी का फायदा उठाते है.

  

शमा परवाने को जलना सिखाती है

श्याम सूरज को ढलना  सिखाती है

मुसाफिर को ठोकरों से होती है तकलीफ

लेकिन ठोकरों ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती है

           

गैरो में इतना दम कहा..

दिल में चुभ जाती है अपनों की ही बाते,

गैरो में इतना दम कहा जनाब की आँखों में आंसू  ला दे.!

 

काश जिंदगी की परेशानिया भी whatsup के स्टेटस की तरह होती

24 घंटे बाद अपने आप ख़तम हो जाती!

 

उदासियो से कहो कोई और

चेहरा खोज ले, मै तो अब गम में भी मुस्कराने लगा हु !

 

Long Motivational Shayari in Hindi

 

जिंदगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लो

हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो!

 

जो तेज आंधियो का झोंका है

उसको किसने रोका है

कायरो के लिए जो मुस्किल है

वही वीरो के लिए मौका है

 

 भगवान का दिया कभी अल्प नही होता

जो टूट जाए वो संकल्प नही होता

हार को जित से दूर ही रखना

क्योकि जित का कोई विकल्प नही होता  

 

संघर्ष  की मार्ग पर जो वीर चलता है

वो ही इस संसार को बदलता है

जिसने अंधकार, मुसीबत और

खुद से जंग जीती,

सूर्य बनकर वही निकलता है

 

  रुकने के लिए बढे नही है हम,

हारने के लिए लड़े नही हम

पा लेंगे हम लक्ष्य को तमाम बधायो

के बाद भी,

ऐसे मजबूत इराद्दो से बने हुए है हम

 

हम इंसानों की सोच है की एक

अकेला क्या कर सकता है,

देख तू उस उस सूरज को जो पूरी

दुनिया में उजाला भर सकता है

 

 जो फकीरी मिजाज रखते है

वो ठोकरों में ताज रखते है

जिनको कल की फिक्र नही

वो मुट्ठी में आज रखते है

 

यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त

नही आता तो

अपनों में छुपे गैर और गैर में छुपे अपने का

कभी पता नही  चलता

 

जब तुम्हे कोई छोड़ जाये तो

चले जाने दो

और अपनी जिंदगी में इतनी

मेहनत करो और इतना बड़ा बनो की

अगली बार जब वह सामने आये तो तुम्हे

देखने की उसकी औकात न हो

 

जिंदगी सब की एक जैसी ही होती है

बस जीने का अंदाज अलग अलग होता है

कोई हसके अपनी जिम्मेदारिया निभा देता है

कोई जिम्मेदारियों को देख के रोता है

 

सपने को हकीकत करने की कोशिश ना करना सोच अधूरी है

और सिर्फ प्रयाश करने से सफल नही होते धर्य भी जरुरी है !

 

 हारने के डर से मैदान मत छोडिये

जित जायेंगे आप प्रयास करने से!

जीते भी नही तो क्या,

इल्म तो आ ही जायेगा सही डगर पर चलने से !

 

एक दिन शिकायत आपको वक्त से

नही बल्कि खुद से होगी

की एक खुबसूरत जिंदगी सामने थी

और आप दुनियाद्दारी में उलझे रहे

 

जिंदगी में

अगर कोई सबसे सही रास्ता

दिखाने वाला दोस्त

तो वो है

अनुभव

 

दोस्तों  हमारी life एक चुन्नोती भरी होती है ये हसना भी सिखाती है और रोना भी तो कभी हद से ज्यादा खुश तो कभी बेहद निराशा! हमारे साथ कभी कभी ऐसा भी होता है हम उस चीज को पाने के लिए जी जान से मेहनत तो  करते है फिर भी ओह चीज नही मिलती जिसका हम पुरे तन से हक़दार रहते है ऐसे दौर पर हमारा हौसला बनाए रखना और हिम्मत न हारना हर वक्त motivated रहना बहोत ही जरुरी होता है, अगर आप भी ऐसे दौर से गुजर रहे तो आपको हमेशा कुछ ऐसा करना चाहिए की आप हम्रेशा motivated रहे इसी से चलते हमने आपको ऊपर motivated शायरी से एक प्रेरित करने का प्रयास किया है आपको ये Article अच्छी लगी हो तो अपने friends,family से share जरुर करे धन्यवाद ....

  और भी पढ़े 

Post a Comment

0 Comments