Dehydration Symptoms : शरीर में पानी की कमी से होने वाले लक्षण और बचाव-हिंदी में
पानी हमारे
शरीर का एक ऐसा अविभाज्य घटक है जो अपने के भीतर होने वाली सभी जैव-रासायनिक
प्रकिया या और कोई रूटिंग को मद्य करने का काम करता है. इसलिए पानी की कमी से हमारी पूरी जीवन-प्रकिया
की प्रकिया change होती है ओर (Dehydration) की प्रॉब्लम हो
जाती है .
शरीर में पानी की कमी से होने वाले लक्षण और बचाव-हिंदी में
हमारे शरीर में लगभग 70 % पानी से भरा हुआ है
। सामान्य परिस्थितियों में यह पसीने, आँसू, मूत्र और मल के माध्यम से शरीर से कुछ पानी निकल जाता है। अपनी त्वचा स्किन (Skin) से एक वाष्प तैयार होता है.जब भी हम सांस लेते है तो सांस के
जरिये बाहर निकलता है ऐसे ही दिनभर में पानी की मात्रा हमारे शारीर से कम होती जाती है. थोड़ी थोड़ी देर में हम तरल
पदार्थ(पानी)का सेवन नही किया तो इसी कारण Dehydration होने की सम्भावना होती है.
Dehydration एक ऐसी परीस्थिति है जिसके चलते हमारे शरीर में Eelectrolytes (इलेक्ट्रोलाइट्स) की कमी हो जाती है. Electrolytes में ऐसे भरपूर आयरन होते है जिसके चलते हमारे शरीर की गतिविधियों को
नियंत्रित रखती है.
डिहाइड्रेशन Dehydration के लक्षण
- यूरिन संबधी दिक्कते आना
- त्वचा का सुखना (SKIN DRY होना)
- मुंह से दुर्गंध आना
- भूक-प्यास का बढ़ जाना
- सिरदर्द और आलस महसूस होना
- दिल पर असर होना
यूरिन संबधी दिक्कते आना
पर पेशाब का
रंग गाढ़ा या पिला होने पर हमें समज जाना चाहिए की शरीर में पानी की कमी हो चुकी है
.इसके अलावा डीहाइड्रेशन की स्थिति में यूरिन की मात्रा कम हो जाती है और उसमे जलन
की समस्या भी आ सकती है.ये सब लक्षण शरीर में पानी की कमी की और इशारा करते है. इसलिए
धुप या गर्मी के समय में ज्यादा से ज्यादा पानी पिने की कोशिश करे.
त्वचा का सुखना
मुंह से दुर्गंध की समस्या
भूक-प्यास का बढ़ जाना
डीहाइड्रेशन
की स्थिति में पानी पिने के बावजूद बार-बार प्यास लगती रहेती है क्युकी पानी शरीर
में रुकता नहीं ,इससे राहत पाने के लिए सदा पानी पिने के बजाय निम्बू –पानी या
इलेक्ट्राल के घोल वाला पानी पिए .इसके साथ ही डीहाइड्रेशन की समस्या में भूक भी
ज्यादा महसूस होती है.
सिरदर्द और आलस महसूस होना
दिल पर असर
यह भी पढ़े :
Dehydration होने से बचने के उपाय
- कॉफी, चाय और सोडा जैसे पेय पदार्थों क सेवन कम करना चाहिए या इसका सेवन करना बंद ही करना चाहिए| इन पेय में कैफीन होता है जो Dehydration के जोखिम को बढ़ा सकता है।
- यदि आप कैफीन युक्त पेय जैसे पदार्थों का सेवन करते है, तो हम यह सलाह देंगे कि अपने दैनिक गतिविधियोको के चलते रोजाना भरपूर पानी पिए । इन पेय पदार्थों से होने वाले Dehydration की समास्या से पानी ही ऐसी मात्रा या उपाय है जिससे बचाए रखते है .
- अपने रोजाना खाने में खूब सारे फल और सब्जियां शामिल करें। इन खाद्य पदार्थों में पानी की मात्रा अधिक होती है और ये शरीर में पानी की मात्रा को बढ़ा सकते हैं।
- धुप के कारण हमारे शरीर से पानी की कमी आ जाती है , नारियल पानी जैसे फल का सेवन करे .इनका जूस आधी पी ले.
अपने वजन के हिसाब
से पानी पिने के फायदे
Excersize करने के बाद
डॉक्टर से
लेकर डाइटीसीयन तक इस बात की सलाह देते है की रोजाना कम से कम 8 ग्लास या लगभग
२ लीटर तक पानी पीना चाहिए लेकिन दिन भर
में कितना पानी पीना जरुरी है ये पूरी तरह आपके वजन पर depend करता है.
जाने अपना वजन (weight)
बॉडी के लिए
कितना पानी पीना जरुरी है ये जानने के लिए
सबसे पहले अपने वजन के बारे में पता करे क्युकी 47 किलोग्राम वजन और ८० कोलोग्राम
वजन वाले व्यक्ति को अलग-अलग मात्रा में पानी की आवश्कता होती है .
वजन के हिसाब से कितना पानी पीना चाहिए?
पानी में ऐसे
गुण होते है जो हमें दिखाई या समजते नहीं है .पर इनका असर हमारे गुणों पर होता है
.सबसे पहिले अपना weight जानने के बाद उसको Month (30days)से divided करे और फिर
जितनी मात्रा आये उतने ही लीटर पानी पीना शुरु कर दे.(जैसे मेरा weight 70 kg /30
month =2.3 )इसका मतलब ये की muze दिन में
२ लीटर से ज्यादा पानी पीना चाहिए.
हेल्थी फ्रूट जूस
शरीर में पानी की कमी पूरी करने के लिए जूसी फ्रूट (अनार का जूस,एप्पल का जूस) इसका सेवन करे और हो सके तो रोजाना ले. हेल्थी फ्रूट खाइए(आप नारियल पानी उपयोग कर शकते है . सेब ,केवी इसे फ्रूट आप चॉइस कर शकते है .) हमारे शरीर में लगभग 20 -25 प्रतिशत पानी की कमी को फ्रूट पूराती है .एक सेब में 116 ml पानी का रहेता है ,ऐसे सेब ही नही बहोत सारे फ्रूट है जो आपको गर्मी के मौसम में काम आ शकते है.
सवाल-जवाब
- Dehydration को कैसे दूर करे .
जवाब : रोजाना नियमित पानी पीएं
Consulation
पानी केवल
हमारे शरीर में एक ही कम नहीं ,बल्कि हमारी पाचन-क्रिया
और श्वशन-तंत्र को भी व्यवस्थित बनाये रखने के लिए बहुत जरुरी होता
है ,पानी की कमी होते ही हमारा शरीर इसके संकेत हमें देने लगता है .इसके लिए जरुरत
होती है इन्हें पहचानने की ,जिससे समय रहते शरीर में पानी के आपूर्ति की जा सके और
हम Dehydration की गंभीर स्थिति तक न पहुचे.
हम जब भी कही बाहार जाते है (ट्रिप,पार्टी) तो अपने साथ घर से पानी की botal जरुर रखे.अकसर बच्चे साथ रहे तो जरुर रखे.तो दोस्तों ये थी हेल्थ से related artical.आपको अछि लगी हो ,आपके काम की artical है तो share करना न भूले.अपने फ्रेंड्स या relative को जरुर share करे. आपका एक share साभी के काम आ शकता है .ऐसे ही नए artical पाने के लिए हमसे जुड़े रहिये ,ऐसे ही हेल्थ से related artical हम आपके केलिए लेके आते है.धन्यवाद.
और भी पढ़े
- Facebook id ko kaise hack kare.-hindi killer tips
- Facebook account permanently delete kaise kare.
- Facebook id ko hacker kaise hack karte hai - Hindi information
- Internet se paise kaise kamaye -hindi tips
- Android ke apps computer mai install kare / chalaye tips in hindi
- Youtube se video kaise download kare without any software
- Ek smartphone me 2,whatsapp kaise chalaye.tips in hindi
- Idea me free internet kaise chalaye / top secrets in hindi
- Android phone se paise kaise kamaye /top secrets-Hindi tips
- Smartphone ko root kaise kare.android & PC method
- Mobile ko Kaise Hack Kare ?
- Whatsapp chating ko kaise rakhe private/personal
- Kaise Rahe Fit or Healthy Tips
- Youtube kya hai ? Youtube ke bare me puri jankari in hindi full detail 2022
- Wordle Game kya hai? wordle game kaise khelte hai? full information in Hindi 2022
- 21 दिनो मै खुद मै बदलाव कैसे लाये ? How to Change Your Life in 21 Days?
- ई-श्रम कार्ड क्या है ? श्रमिक कार्ड kaise banaye? E-shram Card Apply Online 2022
- Top 5 best smartwatch under Rs.5000 in 2022
- Top 5 Video Editing Apps For Android without watermark
- India ke Top 10 sabse Amir aadami
- QR code Kya hai aur ye kaise kam karta hai
- Corona virus/covid-19 ke bare me Puri jankari
- Cyber crime Kya hota hai ?
- Apni awaj ko banalo apna password
- Kya aap akelapan mahsus kar rahe hai ? toh apnaiye ye tricks
- Bina network kaise kare apne mobile se call
- Mobile phone ki speed kaise badhaye.simpal tarike
- Whatsapp succes story.hindi me Biography
- Smartphone ko overheat se kaise bachaye.
- Sim ka name address kaise pata Kare
- Communication better banaye.or success hasil Kare
- Computer ki RAM kaise badhaye
- Smartphone se virus kaise nikale
- Mobile se free calling kaise kare
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.